संकल्प सेवा ने नवदुर्गा पर भंडारा वहां करवाया जहां सबसे ज्यादा जरूरत थी:मो.इरशाद
झांसी \ भारत विश्व गुरु के रुप में पहचाना जाता है लेकिन धर्म भारत की आत्मा है और यही स्वरूप हमें एक दूसरे की मदद के लिए प्रेरित करता है l झांसी जनपद में नौ देवी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है l इस उत्सव में एक दूसरे के प्रति सौहार्द प्रेम की भावनाएं दिखाई पड़ती हैं l नवरात्रि पर जगह-जगह भंडारे आयोजित किए जाते हैं l और इसी क्रम में महा अष्टमी के दिन ”संकल्प” सेवा का समाजसेवी संस्था द्वारा झांसी के लोकप्रिय विधायक रवि शर्मा,निवर्तमान महापौर किरण वर्मा के मुख्य आतिथ्य में ITI सिद्धेश्वर नगर के आस पास रहने वाले निर्धन, झुग्गी झोपड़ी, निवासियों को भंडारा करवाकर खुशी प्रदान की गई l संस्था का मानना है भंडारे की सही मायनों में इन्हें सबसे ज्यादा आवश्यकता है l महापौर किरण वर्मा ने भंडारे में अपना योगदान दिया l इस अवसर पर रोशनी उम्मीद के उपाध्यक्ष दीपक सेन, दीपशिखा साहू, संगीता साहू, नितिन साहू, आर्यन, मनी, नीरज, नितिन शर्मा ,शिवम शर्मा, नीरज शर्मा ,राहुल साहू ,देव साहू ,आकाश साहू, हरिओम कुशवाहा, रवि रायकवार, अतुल यादव, नरेंद्र सिंह, कपिल प्रजापति, नरेंद्र सिंह आदि समाज सेवा संस्था के सदस्य उपस्थित रहे l अंत में सभी लोगों का आभार व्यक्त वकील राजेंद्र राय ने किया l
neeraj sahu