प्रधान को नहीं करने दे दबंग कार्य, बंदूकों से धमकाते – रि. उमाशंकर
झांसी । ग्राम प्रधान को दबंग लोग जान माल की धमकी दे रहे है ओर आमजन के कार्य करने में बाधा उत्पन्न कर रहे है । श्रीमती सुमित्रा देवी पत्नी विंदा आदिवासी ग्राम प्रधान नवादा झांसी ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि गांव के ही कुछ उन्हें सरकारी कार्य करने नहीं दे रहे हैं । प्रधान से अनैतिक तरीके से 50-50 हजार रूपयों की मांग की है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि दबंग लोग लाइसेंसी बंदूक लिए रहते है उन्होंने कहा है कि वह जानमाल की धमकी दे रहे है । इस संबंध पीडिता ने सीडीओं को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है ।