• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

याद दिलाई दस्यु सुंदरी फूलन देवी के अत्याचारों की, झांसी में लहचूरा पुलिस ने दो दलित महिलाओं की हवालात में पट्टों से की पिटाई,बेइज्जत ! पूर्ण खबर:रि.उमाशंकर

याद दिलाई दस्यु सुंदरी फूलन देवी के अत्याचारों की, झांसी में लहचूरा पुलिस ने दो दलित महिलाओं की हवालात में पट्टों से की पिटाई ! पूर्ण खबर:रि.उमाशंकर

झांसी । दस्यु सुंदरी फूलनदेवी पर हुए अत्याचारों की याद दिलाई झांसी के लहचूरा पुलिस ने,दो दलित महिलाओं को थाने में बंद करके रात भर पट्टे से की पिटाई। बुरी नीयत से पकडा कर सीना दबाया और डंडा घुसेडने जैसे अपमान जनक शब्दों से अपमानित, रात भर बंद रखा हवालात में, पीडित महिलाओं ने एसएसपी कार्यालय आकर लगाई न्याय की गुहार । घटना 26 नवम्बर 17 की है, झांसी से करीब 50 किलोंमीटर दूर लहचूरा थाना जिला झांसी में पुलिस विषेद्वपूर्ण तरीके से अपनी कानूनी शक्ति का प्रयोग करके महिलाओं रात भर थाने की हवालात में बंद करके पट्टों से जमकर पिटाई की। महिलाए रात भर चीखती और चिल्लाती रही लेकिन बेर्दद पुलिस को उन पर रहम नहीं आया । श्रीमती राजकुमारी अहिरवार पत्नी भोले अहिरवार निवासी सरसेरा थाना गुरसरांय झांसी, हाल निवासी ग्राम धवाकर थाना लहचूरा जिला झांसी ने एसएसपी कार्यालय झांसी आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के नाम सम्बोधित प्रार्थना में बताया है कि वह अपने पति की मृत्यु के बाद अपने मां बाप के घर धवाकर रहने लगी है। 25 नवम्बर 17 को करीब 8.बजे शाम उसकी भीभी शोभा को उसके सामने रहने वाली श्रीमती राजकुमारी पत्नी हरकिशन और उसके पति ने मारपीट कर दी थी। इस घटना की सूचना उन्होंने 100 डायल को दी तो फोन नहीं लगा फिर उन्होंने थानाध्यक्ष लहचूरा को दी तो उन्होंने पुलिस भेजने को कहा। करीब एक घंटे बाद मारूति वैन से दरोगा शैलेद्र सिंह, सिपाही जानकी पटेल, गजनंदन यादव, महिला सिपाही चित्रा सिंह,पूजा उसके घर आए और पूछा कि किन से झगडा हुआ। उन्होंने बताया कि सामने वालों से हुआ है। इस दरोगा जी ने पूछा कि किन किन मारपीटा है तो दोनों महिलाओं ने बताया। उसके बाद दरोगा जी ने पीडितों को उल्टे डाॅट लगाकर बेइज्जत करना आरंभ कर दिया। पीडिता से दरोगा जी ने कहा है कि तू शराब बिकवालती, तू धंधा करती है। जबरदस्ती उनके घर में घुस गए और अंदर बाले कमरे का ताला खुलवाया, वहां कोई आपत्ति जनक बस्तु नहीं मिली । फिर भी पुलिस ने अपना जुल्म कम नहीं किया और उन्होंने दोनों ननंद भाभी को थाने ले जाकर न सुने जाने गंदी-गंदी गालियां दी, यहां तक दरोगा जी ने उसको डंडा घुसडने की बात कहकर अपमानित किया।
पीडित महिलाओं ने बताया है कि दरोगा जी और पुलिस के लोगों ने बुरी नीयत से उनका सीना दबाया। पट्टों से रात को कू्ररता पूर्ण ढंग से हवालात में मारपीट की है।पुलिस की पिटाई से वह चीखती चिल्लाती रही लेकिन पुलिस को रहम नहीं आया। पुलिस ने अपने बचाव में कानून की शक्ति का प्रयोग करके बंद कर दूसरे दिन चालान कर दिया। पीडिताओं ने आज एसडीएम कोर्ट से जमानत पाते के बाद एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। इस पर एसपी ग्रामीण को उन्होंने अपनी फरियाद सुनाकर कार्रवाई की मांग की है ।

neeraj sahu

Jhansidarshan.in