• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

! झांसी ! सलमान खान की तरह चलाई हौंडा सिटी,दर्जनों को मारी टक्कर,तीन को कुचला:neeraj sahu

सलमान खान की तरह चलाई हौंडा सिटी,दर्जनों को मारी टक्कर,तीन को कुचला

झांसी / जनपद अक्सर रोड पर युवा मोटरसाइकिल लेकर निकलते हैं और जब बेहताशा गाड़ी भगा कर हमारे बगल निकल रहे होते हैं तो कहीं ना कहीं आम आदमी के मन में डर बैठ जाता है l लेकिन यदि यही चार पहिया वाहन और ड्राइवर अपने में ही मस्त हो तो फिर दुर्घटना होना लाजमी है l ऐसा ही नजारा आज थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक हौंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर सीपरी बाजार से शिवपुरी रोड पर कई लोगों को टक्कर मारती हुई निकली l इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि सात दो पहिया वाहन और दो तिपहिया वाहन एवं तीन राहगीरों को टक्कर मारती हुई निकली यह देखकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया एवं अफरा-तफरी का माहौल फैल गया l लेकिन कार सवार अपनी धुन में सभी को टक्कर मारते हुए रेलवे कॉलोनी के पास गाड़ी खड़ी करके फरार हो गया l पुलिस ने थोड़ी देर में होंडा सिटी को रेलवे कॉलोनी के पास से बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया एवं ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया l जो व्यक्ति घायल हुए थे उन्हें एंबुलेंस 108 द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया l जहाँ उनका इलाज चल रहा हे l

neeraj sahu

Jhansidarshan.in