मोंठ/झांसी – थाना मोंठ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर अटरिया तिराहे के पास बाइक और स्कूटी में आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई, जिसमें पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मोंठ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कूटी पर सवार रवि बालोंटिया, निवासी कुम्हरिया, जितेंद्र व सुनील निवासी गण करकोस होटल से खाना खाकर वापस अपने गांव जा रहे थे जैसे ही वह अटरिया तिराहे के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से टकरा गये जिससे बाइक पर सवार अजय सेन निवासी भलका थाना इंदरगढ़ व गोलू निवासी ग्वालियर गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मोंठ भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया गया व रवि बालौटिया की हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ