जेसीआई कोहिनूर ने सैकड़ो छात्र-छात्राओं को सिखाया ‘कैसे बनाये अपना फ्यूचर’ का पाठ
जेसीआई कोहिनूर-छात्र-छात्राओं ने स्वम् से किया उज्ज्वल भविष्य बनाने का वादा
आज जेसीआई कोहिनूर के तत्वावधान में तीसरे दिन फ्यूचर डे के दौरान अध्यक्ष वैशाली पुंशी व कार्यक्रम संयोजक कंचन कारनानी, सोनम माखिजा के द्वारा ‘कैसे अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने’ के तहत हाफिज सिद्दीक़ नेशनल इंटर कॉलेज में मथुरा से आये नेशनल ट्रेनर सुधांशु गुप्ता द्वारा बताया गया कि छात्र-छात्राएं किस तरह अपना फ्यूचर बना सकते हैं और अपने फ्यूचर में किस तरह उन्नति पा सकते हैं। वहीं छात्र-छात्राओं को समय का सदुपयोग करके कैसे हम आगे बढ़ सकते हैं इसके लिए पूर्ण जोर दिया गया। छात्र-छात्राओं ने भी इस पूरी ट्रेनिंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी दौरान हाफिज सिद्दीक नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उस्मान खान ने बताया कि इस ट्रेनिंग में बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला बहुत अच्छा लगता है जब बच्चो के भविष्य को लेकर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान जेसीआई की पूरी टीम द्वारा नेशनल ट्रेनर सुधांशु गुप्ता का सम्मान किया गया। कोहिनूर की सचिव राखी बजाज ने हाफिज सिद्दीक़ नेशनल इंटर के प्रधानाचार्य उस्मान खान व वरिष्ठ शिक्षक तनवीर साहब का सम्मान किया गया। इस मौके पर हाफिज सिद्दीक़ नेशनल इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षक और जेसीआई के सिमरन चड्डा, प्रियांशी साहू मौजूद रहे। अंत मे सभी का आभार सचिव राखी बजाज ने किया।