झांसी | जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने आज विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय सिंचाई बंधु बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को नहर को काटने तथा नहर को पानी रोकने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए | इन्होने बैठक के दौरान कहा कि किसी भी स्थिति में सरकारी ट्यूबवेल बंद नहीं होना चाहिए और सभी पंप ऑपरेटर अपनी तैनाती स्थल पर रहकर कार्य करें ताकि जलापूर्ति नियमित समय से की जा सके | उन्होंने बिजली चोरी को रोकने के लिए इन्फोर्समेंट कार्यवाही के निर्देश दिए और कार्यवाही की शुरुआत अधिकारियों के आवास से करने का सुझाव दिया | उन्होंने बीज गोदाम में उपलब्ध बीजों की सैंपलिंग करने के निर्देश दिए | उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यवाही सिर्फ कागज तक सीमित ना रहे धरातल पर भी कार्यवाही दिखाई देना चाहिए |
गरौठा विधायक ने विद्युत विभाग के 63 केवीए ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए ट्रांसफार्मरों के खराब हो जाने पर नाराजगी विकट की |
इस मौके पर सीडीओ ए दिनेश कुमार, अधिशासी अभियंता संजय कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरंजन, सांसद प्रतिनिधि जगदीश सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख बलवान सिंह, किसान नेता बान सिंह यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे |
बिजली चोरी की कार्यवाही अधिकारियों के आवास से शुरू की जाए-जिलाधिकारी:रिपोर्ट=-आयुष साहू
