UP के डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने कहा- मुगल हमारे पूर्वज नहीं, लुटेरे थे लुटेरे
New Delhi : समाचार चैनल आज तक द्वारा आयोजित कार्यकर्म सफाईगिरी में यूपी के डिप्टी CM दिनेश शमा ने मुगलों को लेकर बड़ा बयान दिया । शर्मा ने कहा कि मुगल हमारे पूर्वज नहीं बल्कि लुटेरे थे । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री कहा कि हम लोग गांव को सड़कों, बिजली से जोड़ रहे हैं, ये सभी चीज़ें सफाई में भी लाभदायक होंगी ।
यूपी सरकार ने गंगा के पास पेड़ लगाने का काम किया है। पिछली सरकार के कारण हमारा शहर सफाई की लिस्ट में नहीं आया, एक-दो साल में आपको काम दिखेगा । दिनेश शर्मा बोले कि हमने किसानों का कर्ज माफ किया, उसके बाद 7वां वेतन आयोग भी लागू किया है । सरकार ने कम संसाधन में ज्यादा काम किया है, 4 महीने में नई औद्योगिक नीति को लागू किया. हमने नई खनन नीति, पंचायती राज नीति बनाई है. कानून व्यवस्था में अचानक सुधार होने लगा है ।
सीएम और डिप्टी सीएम के बीच में कोई होड़ नहीं है: दिनेश ने कहा कि हम लोग एक दूसरे से रिकॉर्ड नहीं लेते हैं, सभी अपना-अपना काम कर रहे हैं । हमारे में कोई बड़ा-छोटा नहीं है । सीएम योगी ने जापानी बुखार को लेकर काफी काम किया है । गोरखपुर के दोषी धीरे-धीरे होकर दंडित हो रहे हैं. किसी भी मौत होना सरकार के लिए दुखद है ।