जागरूकता रैली:झाँसी कप्तान ने दिखाई वाहन रैली को हरी झंडी:रि.=आयुष साहू
झांसी । आज झांसी यातायात पुलिस विभाग द्वारा वाहन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली को एसएसपी जे के शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यातायात नियमों के पालन कराने के उद्देश्य को जाग्रत करने हेतु | जागरूकता रैली इलाइट चौराहा से प्रारम्भ होकर चित्रा चौराहा, सीपरी बाजार, बीकेड़ी चौराहा, जीवनशाह मार्ग से होते हुए यातायात पुलिस कार्यालय रैली का समापन किया गया । झाँसी टीएसआई सुभाष चन्द्र यादव ने बताया कि दिन प्रतिदिन वाहन दुर्घटनाओं में बढ़ती जा होता जा रहा है । जिसमे कईयों की तो जान भी चली जाती है । उन्होंने बताया कि यातायात नियमों को आम आदमी तक पहुचाने के लिए ही इस रैली का आयोजन किया गया ।