• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बसपाईयो ने गणेश उत्सव में पुष्प वर्षा एवं ईद उल जुहा बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया:आनंद साहू अध्यक्ष:रि.-उदय एन.कुशवाहा


बसपाईयो ने गणेश उत्सव में पुष्प वर्षा एवं ईद उल जुहा बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया:आनंद साहू महानगर अध्यक्ष

झांसी l नगरी सौहार्द की नगरी मानी जाती है l यहां हिंदू मुस्लिम के त्यौहार बड़े ही मिलनसार रुप में मनाए जाते हैं एक और गणपति विसर्जन और आज ईद उल जुहा बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया जहां हिंदू भाइयों ने गणपति जी को नम आंखों से विसर्जित किया गया l आज बहुजन समाज पार्टी के पार्षद आनंद साहू महानगर अध्यक्ष की कोर कमेटी के तत्वाधान में सामाजिक सौहार्द के रूप में ईदगाह पर ईद पर्व के शुभ अवसर पर गले मिलकर व गणेश उत्सव में पुष्प वर्षा कर गणपति का स्वागत किया l इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार, विजय कुशवाहा बुंदेलखंड प्रभारी, पूर्व विधायक कैलाश साहू मंडल जॉन प्रभारी, रविकांत मौर्य मंडल जॉन प्रभारी, भूपेंद्र आर्य जिला प्रभारी, मुन्ना पाली जिला प्रभारी, जयपाल अहिरवार जिला अध्यक्ष, समीम खान जिला उपाध्यक्ष, पर्वत पाल जिला कोषाध्यक्ष, तबरेज मंसूरी जी महानगर उपाध्यक्ष, जुगल किशोर कुशवाहा ,नरेंद्र झा, सीताराम कुशवाहा, गोकुल दुबे , चंद्रभान आदीम विधानसभा अध्यक्ष और कयूम अंसारी आदि बसपाई बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l

Jhansidarshan.in