झांसी जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने ईद-उल-जुहा पर सभी को दी मुबारकबाद -=मो.इरशाद मंसूरी
झांसी / महानगर में ईद-उल-जुहा बड़े ही शांतिप्रिय ढंग से मनाया गया l झांसी के जिलाधिकारी करण सिंह चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे के शुक्ल ने ईदगाह में जाकर सारी व्यवस्थाएं स्वयं देखी एवं ईद उल जुहा की नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया l झांसी प्रशासन ने नमाज के दौरान भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा l जिलाधिकारी और एसएसपी ने सभी नमाजियों, मुस्लिम बंधुओं को ईद उल जुहा की मुबारकबाद दी l मौके पर पुलिस बल के साथ आला अधिकारी भी मौजूद रहे l