• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एस0 आर0 ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स में, तीन दिवसीय ‘रोजगार कौशल’ कार्यशाला का समापन:आयुष साहू

झांसी । एस0 आर0 ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स अम्बावाय झांसी में एमबीए विभाग के तत्वावधान में चल रही तीन दिवसीय ‘रोजगार कौशल’ पर कार्यशाला का आज समापन हो गया और समापन मौके पर विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये ।
कार्यशाला में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसियशन एआईएमए दिल्ली के ट्रेनर मिस्टर राजीव जैन ने विद्यार्थियों को बताया कि वह अपने आप को किस तरह कम्पनियों में प्लेसमेंट के लिये तैयार करें । उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थितियों में विद्यार्थी रोजगार पाने को अपने स्किल्स को इस तरह बढ़ाये की वह कम्पनियों की जरूरतों को पूरा कर सके। आइमा के ट्रेनर ने विद्यार्थियों को टीम बिल्डिंग, प्रोब्लम सोल्विगं, कम्युनिकेशन स्किल्स, बेल्यू इथिक्स, इंटरव्यू स्किल्स, रिजूयूम राइटिंग, जॉब डिसीजन जैसे विषयों पर मत्वपूर्ण जानकारी दी तथा प्रयोगात्मक विधि से समझाया भी । समापन मौके पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अभिनव राय व ग्रु्रप डायरेक्टर प्रो.डा. अर्चना लाला ने अतिथि टेनर को स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस मौके पर एमबीए विभागाध्यक्ष श्री विकाश चौरसिया आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती स्मिता कैनथ रही ।

Jhansidarshan.in

You missed