नई देहली / नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफे की खबरों पर केंद्रीय उमा भारती ने कहा है कि इस मसले पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष या उनके द्वारा नामित व्यक्ति ही बोल सकता है । गुरुवार (31 अगस्त) को मोदी मंत्रिमंडल के कुछ मंत्रियों के इस्तीफे की खबर आई लेकिन किन-किन मंत्रियों का पत्ता कटा है इसे लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति है। मीडिया में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री के इस्तीफे के भी कयास लगाए जा रहे हैं। अपनी बयानबाजियों के लिए चर्चित उमा भारती ने ट्विटर पर इस मसले पर ट्वीट किया है, “कल से चल रही मेरे इस्तीफे के खबरों पर मीडिया ने प्रतिक्रिया पूछी । इसपे मैंने कहा कि मैंने ये सवाल सुना ही नहीं, न सुनूँगी, न जवाब दूंगी।” उमा भारती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, “इस बारे में या तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जी, या अध्यक्ष जी जिसको नामित करे, वही बोल सकते है। मेरा इसपर बोलने का अधिकार नही है ।