• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चाइना ने सीमा विवाद सुलझाने का यह रहा सबसे बड़ा कारण-खोज खबर-झांसी दर्शन-=neeraj sahu

! यह खबर उदाहरण के रूप में हो सकती हैं !

चाइना ने सीमा विवाद सुलझाने का यह रहा सबसे बड़ा कारण खोज खबर झांसी दर्शन-=neeraj sahu

चीन का झुकने का कारण यदि सर्वे किया जाए तो सबसे बड़ा भारत से झगड़ा करके उसे आर्थिक रूप से सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा था क्योंकि भारत चीन का सामान इस्तेमाल करता है l बदले में अरबों रुपया भारत का चाइना में जाता है l

अब इसे व्यवहारिक भाषा में समझिए कि यदि कोई हमारा दुकान का ग्राहक हमसे नाराज हो जाए या झगड़ा कर ले और उसके कारण हमें धीमे-धीमे आलोचनाएं झेलनी पड़े और मालूम चला बाद में कुछ भी नहीं मिला फिर हम अपना आर्थिक नुकसान पूरा करने के लिए किसी ना किसी तरह से सामने वाले ग्राहक को दोबारा ग्राहक बनाने की कोशिश में जुट जायेंगे l

चीन से निर्मित वस्तुओं में अभी हाल ही में लॉन्च हुई दो कंपनियां विवो और ओप्पो मोबाइल क्षेत्र में उन्होंने जिस तरह से भारत में अपना व्यापार बढ़ाया l चीन सीमा ढोकल विवाद के कारण जगह जगह चाइना के उत्पादनों का बहिष्कार और भारत की छोटी छोटी बड़ी सभी समाज सेवी संस्थाएं द्वारा चाइना के सामान का प्रचार किया जाना, विश्व पटल पर खुद ही गलत साबित होना, चीन को हर तरह से अपना नुकसान दिखा l चीन के व्यापारी अपनी ही सरकार के इस फैसले से बेहद नाराज थे भले ही हम अमीर कितने भी हो जाएं लेकिन यदि थोड़ा बहुत पैसा घर में चलायमान नहीं आए तो मजा नहीं आता है ऐसा ही हाल वहां के व्यापारियों का हो गया दिन प्रतिदिन चाइना के माल के नुकसान की खबर आने लगी और यह धीमे-धीमे बढ़ रहा था इस कारण से भी चाइना ने अपने कदम पीछे खींचे हैं l

यदि चीन से युद्ध होता भी तब हम भारतीय एक-एक दुकान का सामान चाइना का बिल्कुल भी नहीं बिकने देते क्योंकि कुछ भी हो लेकिन भारतीय अपने स्वाभिमान से पीछे नहीं हटते और भारत सरकार भी चाइना का माल भी भारत में नहीं आने देती जगह-जगह गांव-गांव शहर-शहर चाइना के माल की होली जलाई जाती चाइना को यह बात अच्छी तरह से समझ में आ गई कि इस सीमा विवाद से हमें कुछ भी प्राप्त नहीं होगा और हम भी गलत है l इसे हम दूसरे तरीके से हल कर सकते हैं l लेकिन कुछ भी हो जिस तरीके से चाइना ने अपने आप को संभाला है, वह तारीफ के काबिल है अपनी पॉपुलेशन का सही इस्तेमाल करना कोई चाइना से सीखें इस कारण से भी चाइना ने अपने कदम पीछे खींचे हैं l

Jhansidarshan.in