• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

! झाँसी ! पुलिस और सेना की टीमें, चोरी गये बमों की तलाश में जुटी थी:सेना के चोरी गये बम मिले..

पुलिस और सेना की टीमें चोरी गये बमों की तलाश में जुटी थी:सेना के चोरी गये बम मिले..
झाँसी / मालूम हो कि कुलगांव से पठान कोठ जा रही सेना की स्पेशल ट्रेन से सेना के बमों की पेटी चोरी हो गई थी । जिसकी जानकारी सेना के जवानों को झांसी आउटर पर मिली और उन्होंने इसकी शिकायत झांसी जीआरपी में करते हुए अवगत कराया था । जिस पर जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया । मामला दर्ज होने के बाद झांसी आरपीएफ, जीआरपी व सेना के जवानों ने बमों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी । इसके बाद टीमों ने बमों की तलाश शुरु कर दी । पिछले दिनों कुलगांव से झांसी की ओर आ रही सेना की स्पेशल ट्रेन से चोरी गये भारतीय सेना के बमों को आखिर सुराग लग ही गया है । बताया कि उक्त बम विलासपुर कोरवा में एक मालगाड़ी के रैक में मिले है । जिसकी जानकारी होने सेना के जवान और जीआरपी व आरपीएफ ने राहत की सांसे ली और मौके लिए रवाना हो गई है । जब इस मामले में अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने अधिक जानकारी ने देते हुए बम मिलने की बात स्वीकार की है। फिलहाल इसकी पुष्टि बमों को सुपुर्गी में लेने के बाद ही हो सकेगी ।

Jhansidarshan.in