• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नर्सिंग होम सील के आदेश ! मंत्री जी का दौरा,कपूर नर्सिंग होम बेसमेंट में अवैध हॉस्पिटल:रि.-मो०इरशाद मंसूरी

नर्सिंग होम को सील ! मंत्री जी का दौरा,कपूर नर्सिंग होम बेसमेंट में अवैध हॉस्पिटल:-=रि.-=मो०इरशाद मंसूरी

* कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य जैसी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे । झाँसी में 3 दिन के दौरे पर मंत्री ग्रामीण अभियंत्रण सेवा बुंदेलखंड प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह l

झांसी । झांसी में 3 दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री ग्रामीण अभियंत्रण सेवा बुंदेलखंड प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कपूर नर्सिंग होम बेसमेंट में अवैध हॉस्पिटल, अवैध रूप से संचालित इस नर्सिंग होम में कार्यवाही को लेकर मंत्री जी भी असमंजस में दिखे । इस प्राइवेट नर्सिंग होम के बेसमेंट में अवैध रुप से निर्माण कर डॉक्टर्स चैम्बर, आईसीसीयू, मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा था । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां एक तरफ अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं और बेहतर कानून व्यवस्था की बात करती हो तो वहीं दूसरी ओर इनकी करनी और कथनी में कितना फर्क है यह आज कपूर नर्सिंग होम में दौरे के दौरान देखने को मिला l थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत संचालित कपूर नर्सिंग होम मे अचानक मंत्री जी के दौरे ने पूरे महकमे में हड़कंप मचा दिया ल झांसी की मीडिया के पहुंचने के बाद भाजपा के कई विधायक भी कपूर नर्सिंग होम जा पहुंचे । कपूर नर्सिंग होम में दौरे के दौरान मीडिया वालों ने मंत्री जी से पूछा कि जिस नर्सिंग होम का आज दौरा कर रहे हैं वह नर्सिंग होम पूरी तरह से नियमविरुद्ध बना है l लगभग २० सॉल पुराना कपूर नर्सिंग होम है ल जिसमे बेसमेंट में मरीज भर्ती कर रखे है । जिसके बाद मंत्री जी ने बेसमेंट का दौरा किया और वहां की हालत देखकर वह भी चकित रह गए । नर्सिंग होम के बेसमेंट में डॉक्टर साहब क्लीनिक था, तो वही पूरा ICU डिपार्टमेंट के साथ मेडीकल स्टोर भी संचालित हो रहा था । इतना ही नहीं झाँसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से वहां पर तेजी से अवैध निर्माण भी होता पाया गया । जिसके बाद मंत्री जी ने उक्त नर्सिंग होम पर कार्यवाही की बात कहते हुए दिशानिर्देश जारी किए । इस मौके पर झांसी के जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण करण सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे के शुक्ला, झाँसी सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा, गरोठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत के अलावा झाँसी नगर के कई वरिष्ठ अधिकारी और नेता मौजूद रहे । झाँसी के जिलाधिकारी और उपाध्यक्ष, झाँसी विकास प्राधिकरण श्री करण सिंह ने नर्सिंग होम को सील करने के मौके का आदेश जारी कर दिए। मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण के बाद कपूर नर्सिंग होम पर कारवाई करने के आदेश दिए। अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम और हॉस्पिटलों पर जिलाधिकारी ने भी शिकंजा कस रखा है l

neeraj sahu

Jhansidarshan.in