अकेली महिला के घर डकैती डालकर लूट करने वाले लुटेरे को सीपरी पुलिस ने चार आरोपी को किया गिरफ्तार-=रि.-=मो०इरशाद मंसूरी
झांसी । थाना सीपरी बाजार अंतर्गत अकेली महिला के घर डकैती डालकर लूट करने वाले लुटेरे को सीपरी पुलिस ने चार आरोपी को किया गिरफ्तार l इसी दौरान देर शाम 01 अगस्त को सरयू विहार निवासी राजेन्द्र गुप्ता की पत्नी मीरा गुप्ता घर पर अकेली थी । अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पत्नी को बंधक बनाया और नगदी व जेवरात आदि लूट कर भाग गए थे । सीपरी बाजार थाना अध्यक्ष गगन गौड़ और उप निरीक्षक राजकुमार चौकी प्रभारी, मसीहा गंज मामले के खुलासे के लिए अपराधियों की धरपकड़ में घूम रहे थे । तभी खाश खबर की सूचना पर, कि डॉक्टर के यहाँ चोरी करने वाली लुटेरे चोरी का माल बेचने की फिराक में है । सूचना मिलते ही सीपरी बाजार थानाध्यक्ष गगन कुमार गौड़ ने अपनी टीम के साथ बताएं स्थान पर छापा मारा, छापा मारते ही मौके पर खड़े तीन व्यक्ति व एक महिला भागने लगे । जिसके बाद सीपरी पुलिस ने घेरा बंदी कर चरों को हिरासत में ले लिया । पकडत्रे गये आरोपियो ने अपना नाम संजय रौकवार पुत्र बदलू प्रसाद रौकवार, हाल निवासी मसीहा गंज, थाना सीपरी बाजार, राजकुमार रैकवारको पत्र बबलू प्रसाद निवासी उपरोक्त, अकबर खान पुत्र इशाक निवासी नाथ की कोठी, मसीहा गंज, थाना सीपरी बाजार, झाँसी व नसीम बानो पत्नी आरिफ मंसूरी निवासियों नदनपुरा थाना सीपरी बाजार, झाँसी बताया । पुलिस ने आरोपियों के पास से 12700 रूपय नकद, एक सोने की अंगूठी, 4 जोड़ी चांदी की पायल, 8 जोड़ी चांदी की बिछिया, दो चांदी के सिक्के व पांच रुपय के कुल 98 सिक्के बरामद होना बताया । मामले का खुलासा करते हुए झाँसी के पुलिस अधीक्षक नगर बी.के तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जल्द प्रयास कर रही है ।