मोंठ/झाॅसी – नेहरु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नेहरु युवा केंद्र अमरौख द्वारा में उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के मुख्यातिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान वीरेन्द्र सिंह ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में आर एन यादव वन क्षेत्राधिकारी मोंठ, एस आई अशोक कुमार मौजूद रहें, कार्यक्रम में योग से संबंधित कई प्रकार की जानकारी युवाओं को दी गई, आर एन यादव ने योगा के बारे में सभी को जानकारी दी, इस मौके पर बिहारी पांचल, उमाशंकर नामदेव राज बहादुर गुर्जर आदि मौजूद रहे, एवं सभी युवा पीढ़ी को उपजिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र वितरण किये, जिसमें शिखा नामदेव मोनिका आराधना दीपिका आनंद कुमारी स्नेहा रीना आरती देवी आरती पाल रूबी दीपा बर्षा परिहार, भावना पूनम बर्षा यादव रागनी पूजा नामदेव मीना आदि मौजूद रहें।