झांसी। एक महिला उम्र करीब 32 वर्ष, अचानक झांसी आकर लापता हो गई जिसकी सूचना थाना नवाबाद पुलिस को देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
राजकुमार पाण्डेय निवासी सतना ने थाना नवाबाद पुलिस को सूचना देकर बताया है कि सुनीता पाण्डे पत्नी भगवत प्रसाद पाण्डे निवासी तालबेहट जो बस द्वारा झांसी आई और यहां जेल चैराहे पर बस परिचालक ने उनको उतरते देखा उसके बाद से वह अपने घर बापस नहीं पहंुची है। इस संबंध में नवाबाद पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है।
जेल चैराहा तक आकर लापता हुई महिला, पुलिस ने नहीं लिखी पीडित की सूचना – रि. उमाशंकर
