झांसी। एक नर्स के गर्ववती महिला को इंजेक्शन लगाने से उसके बच्चे की हालत गर्वावस्था में बिगड गई जिससे उसको नर्सिंग होम लाया गया जहां उसकी डिलेवरी होने पर बच्चे की मृत्यु हो गई। इससे पीडितों ने नर्सिग होम पर रो-रो कर अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की है। मामला प्रेमनगर क्षेत्र का होने के कारण सीपरी बाजार पुलिस ने अवगत करा दिया है। श्रीमती अंजलि पत्नी धर्मेन्द्र निवासी राजीव नगर नगरा थाना प्रेमनगर पिछले कुछ माह से गर्वावस्था में चल रही थी कि जब उसके पेट में दर्द होता था वह अपने इलाज और दर्द से छुटकारा पाने के लिए एक प्राइवेट नर्स के पास जाकर उससे इंजेक्शन लगवा लेती थी। इस तरह वह कुछ दिनों से इंजेक्शन लगवाती आ रही थी। उसने पेट दर्द के कारण पुनः इंजेक्शन लगवाया उसके बाद उसकी हालत बिगडने पर उसको सीपरी बाजार स्थित निगम होस्पीटल में भर्ती कराया गया जहां उसके बच्चे की डिलेवरी होने पर देखा कि बच्चे की हालत ठीक नहीं है। उसके सिर पर कई इंजेक्शन के निशान देखने को मिले। आखिर बच्चे मृत अवस्था में हो जाने के कारण पीडित परिवार घबरा गया। पीडितों ने इस संबंध में लापरवाह करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही सीपरी बाजार पुलिस मौके पर पहंुची और मामले को शांत कराने और समझाने का प्रयास किया।
रि. उमाशंकर
लापरवाही से इलाज के चलते शिशु की गई जान, पीडितांे ने कार्रवाई की मांग की- रि. उमाशंकर
