झाँसी | जनपद के सीपरी थाना क्षेत्र में झाँसी-दिल्ली रेललाइन पर एक 28 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
सीपरी थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास झाँसी दिल्ली रेललाइन पर राहगीरों ने एक युवक के शव को पड़ा देखा | राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना सीपरी पुलिस को दी | सूचना मिलते ही सीपरी थाना पुलिस मोके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे लेकर उसकी शिनाख्त रेलवे में कार्यरत सदर बाजार के तोपखाना निवासी 28 वर्षीय जसप्रीत सिंह पुत्र स्व जगजीत सिंह के रूप में कराई | कर्ज से परेशान होकर जसप्रीत ने आज कदम उठाया है |