प्राणघातक हमलावर मय तमंचा के पकडा – रि. मो.इरशाद मंसूरी
झांसी । थाना मोंठ पुलिस ने प्राण घातक हमले के एक अभियुक्त को एक तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है । बताया जाता है कि थाना मोंठ पुलिस गश्त पर थी और वांछित अभियुक्तों की तलाश कर रही थी तभी पुलिस को सूचना मिली की एक युवक तमंचा और कारतूस लेकर कही जा रहा है । पुलिस ने जाकर देखा तो उक्त पुलिस को देख कर सकपका गया और भागने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस ने उसको बल प्रयोग करके दबोच लिया । पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए । पकडे गए युवक ने अपना नाम ईशू मिश्रा पुत्र दखू मिश्रा उर्फ महेंद्र कुमार निवासी कटरा बाजार मोंठ बताया । उसने पुलिस को बताया है कि उसने एक दलित युवक पर जान लेवा हमला कर दिया था वह उसमें भी फरार चल रहा था इसलिए वह पुलिस से बचकर जा रहा था । पुलिस ने उसे दबोच लिया है ।
neeraj sahu