• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पुलिस कप्तान ने निरीक्षण किया पुलिस भोजनाए, बैरक,परिबहन,कंट्रोलरूम का- रि. उमाशंकर

पुलिस कप्तान ने निरीक्षण किया पुलिस भोजनाए, बैरक,परिबहन,कंट्रोलरूम का- रि. उमाशंकर

झांसी । एसएसपी जे.के शुक्ला ने आज पुलिस लाइन के तहत आने वाले विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने खामियां मिलने पर सुधार करने की हिदायत दी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे.के. शुक्ला ने आज पुलिस लाइन के बैरकों को देखा, फिर भोजनाए जाकर वहां बनने बाले खाने के बारे जानकारी की । उसके बाद परिबहन कार्यालय पहंुच कर वहां रखी गाडियां और उनके रखरखाब के बारे में निरीक्षण किया । इसके बाद कंट्रोल रूम और फिर पीआरवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया । इस दौरान उनको कुछ खामियां मिलने पर उन्होंने सुधार की हिदायत दी । निरीक्षण के दौरान कई अधिकारीगण मौजूद रहे । उनके निरीक्षण से विभाग में कर्मचारियों में हडकंप मचा रहा ।
Jhansidarshan.in