• Sun. Jul 6th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

5000 का जुर्माना:सीपरी बाजार और इलाइट चोक में अतिक्रमण अभियान, गिडगिडाए फुटफाटी दुकानदार:रि.उमाशंकर

5000 का जुर्माना:सीपरी बाजार और इलाइट चोक में अतिक्रमण अभियान, गिडगिडाए फुटफाटी दुकानदार:रि.उमाशंकर

झांसी । नगर निगम के अतिक्रमण हटाओं अभियान से आज सीपरी बाजार और इलाइट चोक क्षेत्र में हडकंप मच गया और अतिव्यस्त सडक चोरों ओर से अतिक्रमण मुक्त होने से वाहन को निकलने की समस्या तो कुछ समय के लिए समाप्त हो गई । इस दौरान थानाध्यक्ष गगन गौड मय पुलिस बल के मौजूद रहे जिससे अतिक्रमण हटाओं अभियान के अधिकारियों के हौसले बुलंद रहे । आज शाम भारी बारिश के बाद तो सीपरी बाजार क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम अधिकारियों की बाढ आ गई । करीब पांच बजे के बाद जैसे ही पानी थमा था कि नगर निगम के अधिकारी रोहन सिंह के नेतृत्व में सीपरी बाजार पुल के नीचे जेसीबी मशीन लेकर पहंुचे और उन्होंने जितने भी खोखे खोमचे लगाए, ठेले बालों को पहले तो हटने की चेतावनी दी । उसके बाद उन्होंने अपनी कार्रवाई आरंभ की तो जेसीबी मशीन से सामान उठा कर ट्रैक्टरों में भर कर ले गए । इस दौरान जूस बालों की दुकान और दूध बालों की दुकान पर बढाकर लगाए गए टीन शैड कर हटवाया गया । वहीं ठेकेदारों के सामान के बीच रखे सामान को जो अतिक्रमणकारियों ने छिपा कर रख दिया था उसको भी हटाया गया है । पटरी दुकानदारों को इस दौरान काफी दिक्कतों को सामना करना पडा है । इस दौरान सीपरी बाजार के अंदर पान वाले की दुकान का रखा काउंटर भी उठा लिया गया । इस दौरान बडी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद था । हालांकि कि कुछ दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस के कारण हिम्मत नहीं जुटा सके । इस दौरान थानाध्यक्ष सीपरी बाजार ने कई बार पब्लिक की भीड को हटाया।
और इसी क्रम में इलाइट चौराहे पर बनी हुई नगर निगम की दुकानें के आसपास फैले हुए अतिक्रमण अभियान ने गति पकड़ी l इस बार बड़े व्यापक पैमाने पर इलाइट चौराहे के आसपास नगर निगम की दुकानों मैं अतिक्रमण किए हुए कई दुकानदारों के चबूतरे तोड़े गए इलाइट चौराहे पर ही रेस्टोरेंट द्वारा बाहर सामान फैलाए जाने पर और नगर निगम द्वारा बार-बार चेतावनी देने पर अपर नगर आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट के स्वामी पर 5000 का जुर्माना ठोका और मौके पर ही शमन शुल्क जमा करवाया गया l साथ ही साथ यह देख कर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों ने स्वयं अपना सामान समेटना प्रारंभ कर l दिया खास बात यह रही कि लगभग डेढ़ दर्जन दुकानों के चबूतरे तोड़े गए l व्यापारियों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन उनकी एक भी ना चली l इलाइट चौकी इंचार्ज मौके पर मौजूद रहे और भारी संख्या में नवाबाद पुलिस बल भी मौजूद रहा l नगर अपर आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो भारी जुर्माने से पावंद किया जाएगा और सामान को जप्त कर लिया जाएगा l

neeraj sahu

Jhansidarshan.in