मोंठ/झाॅसी – थाना मोंठ क्षेत्र में 11 जुलाई को कुछ लुटेरों द्वारा एक बाइक को लूट ले गए थे, जिसका मामला रोहित कुशवाहा पुत्र रामस्वरूप निवासी करकोष ने मामला दर्ज कराया था,
घटना का विवरण—
घटना के संबंध में बताया जा रहा था कि रोहित कुशवाहा निवासी करकोष तहसील मोंठ से रात करीब 9:00 बजे के आसपास वापस अपने घर जा रहा था, जैसे ही वह कस्बा मोंठ के नेशनल हाईवे मार्ग पर एक ढाबे के निकट कर पहुंचा तभी पीछे से आ रही एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उस पर झपट्टा मार दिया, जिससे वह गिर गया
बाइक सवार उसकी बाइक लेकर फरार हो गये जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने थाना मोंठ में दर्ज कराई थी।
आज पुलिस मोंठ तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी अचानक दो युवक बाइक लेकर आए, पुलिस को देखकर आपस में कानाफूसी करने लगे, जिसको देखकर पुलिस को कुछ शक हुआ।
तभी अचानक वहाँ से निकल रहे बाइक स्वामी ने अपनी बाइक पहिचान लिया, जिसकी जानकारी मिलते ही युवकों ने भागने की कोशिश की युवक बाईक छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया, दोनों आरोपियों का नाम गब्बर सिंह एवं प्रशांत राजपूत बताया गया है
पकड़ने वाली टीम ——
आलोक सक्सेना कोतवाल मोंठ एसा आई रमाकांत,एस आई, राम औतर एस आई रामसेवक, हेड कांस्टेबिल नागेश कुमार,कांस्टेबिल अभिषेक यादव,धारेन्द्र गुप्ता, जितेंद्र,मानसिंह।
रिपोर्ट
धीरेन्द्र रायकवार
मोंठ