झांसी l झांसी में फर्जी भू-माफिया सक्रीय ! नई-नई कॉलोनीयाँ बनाकर फर्जी प्लाट बेच रहे है-=मो इरशाद मंसूरी
झांसी । आज एक मामला थाना नवाबाद अंतर्गत शिवाजी नगर में देखने को मिला। जहां नंदू कॉलोनी के पास डिग्री कॉलेज रोड पर भू-माफियाओं ने अवैध रुप से दुर्गा कॉलोनी नाम से एक कॉलोनी बनाकर लोगों को प्लॉट बेचना शुरु कर दिए। इस कॉलोनी में प्लॉट बेचने के लिए बकायदा बड़े-बड़े विज्ञापन दिए गए। इस अवैध कॉलोनी में प्लॉट बेचने वाला सोनी नाम का यह व्यक्ति निडर होकर बताता है कि उसकी कॉलोनी झांसी विकास प्राधिकरण से पास नही है और जमीन ग्रीनलैंड में आती है । इतना ही नही अवैध प्लॉट बेचने का धंधा करने वाला यह व्यक्ति बैंक से लोन तक कराने का दावा करता है । झांसी में खुलेआम अवैध जमीनों का धंधा करने वाले यह लोग शासन और प्रशासन से कितने बे-खोफ़ है । इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है । उत्तर प्रदेश सरकार भले ही गुंडों और भू माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात करती हो, लेकिन प्रदेश के भ-ूमाफिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए आज भी फर्जी कॉलोनियों बनाकर उनमे धड़ल्ले से फर्जी प्लॉट बेच कर लोगों को चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे है । जिसके बाद कई भूमियां माफियाओं की अवैध रूप से बन रही कॉलोनियों में ग्राहकों ने प्लॉट वापस कर दिए थे l
neeraj