झांसी। सरकारी अस्पताल में चल रही धांधलेबाजी और लापरवाही के चलते आज उत्तर प्रदेश के तीन अन्य मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाया गया । जानकारी के अनुसार इसमें सहारनपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आनंद स्वरूप, झाँसी मेडिकल कॉलेज के डॉ नरेंद्र सिंह सेंगर और आगरा मेडिकल कॉलेज के डॉ सरोज सिंह का नाम है। सरकार ने इनको लापरवाही और खराब कार्यप्रणाली चलते हटाया है झांसी के प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र सिंह सेंगर की बात की जाये तो उन्होने 16 मई को ही वी.आर.एस के लिये आवेदन कर दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 20 से 25 दिन पहले लखनउ की विजलैन्स टीम ने बन्द कमरे में डा.नरेन्दे सैगर से 2 धन्टे से ज्यादा पूछताछ की थी।
सूत्रों के अनुसार डॉ नरेंद्र सिंह सेंगर का वी.आर.एस लेने के पीछे का सच उनके द्वारा अवैध रूप से कमाई वो अटूट सम्पत्ती है जिसकी जॉच शासन स्तर पर चल रही है। आरोप है कि डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर ने प्राइवेट प्रैक्टिस के जरिए अपना एक निजी श्रीजी हॉस्पिटल भी खड़ा कर लिया था। इसके अलावा भी डॉ नरेंद्र सिंह सैंगर ने कई बेनामी संपत्तियां झांसी बनाई है। जिस के संबंध में एक शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद शासन स्तर पर जांच भी चल रही है।