सरयू बिहार में घर में घुसकर महिला को घायल कर लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
झांसी । अभी कुछ दिन पूर्व सरयू बिहार कॉलोनी निवासी में हुई रात्रि के समय लूट का आज पुलिस ने खुलासा किया और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
सरयू बिहार कॉलोनी जो की सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रहने वाले श्रीमती मीरा गुप्ता पत्नी राजेन्द्र गुप्ता के निवास स्थान पर एक अगस्त 2017 को रात्रि के समय 8.30 पर चार-पांच अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर अलमारी में रखे रूपये और सोना, चांदी तथा श्रीमती मीरा गुप्ता पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर भाग गये थे । पुलिस को इन लूटेरों की बढ़ी सरगर्मी से तलाश थी और एक टीम झांसी एसपीसीटी देवेश पाण्डेय के निर्देश में क्षेत्राधिकारी डी.के. तिवारी के नेतृत्व में सीपरी बाजार थाना अध्यक्ष गंगन गौड़ चौकी प्रभारी मंसीहा गंज राजकुमार यादव, श्री निवास गौतम आदि अपनी टीम के साथ अपराधियों को सरगर्मी से तलाश कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रक्सा हाई-वे श्रीराम ढाबा के पास छापा मारकर एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ में आरोपी ने अपना अंडर टेकर उर्फ वकील पुत्र जुम्मानशाह निवासी कपूर टेकरी थाना नवाबाद झांसी बताया। सरयू बिहारी कॉलोनी की लूटपाट की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से सोने की एक अंगूठी, एक जोड़ी सोने के झूमके, चांदी की पायल एवं चांदी की अंगूठी 97 सिक्के, एक स्टील टिफान, दो ज्वैलरी बैग, 15700 रूपये नकद, पांच चांदी के सिक्के बरामद किये ।
neeraj