युवा पार्षद रविकांत मौर्य बहुजन समाज पार्टी के नये जिला प्रभारी
झांसी । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन मायावती ने बुन्देलखण्ड में अपनी खोई हुई जमीन को दुवारा प्राप्त करने के लिए नये सिरे से युवाओं को मौका दिया है और अब युवा पार्षद रविकांत मौर्य को जनपद झांसी का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया । रविकांत मौर्य काफी समय से बहुजन समाजपार्टी में सक्रिय भूमिका निभाते आये है । जिसका प्रतिफल बहिन कु. मायावती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने रविकांत मौर्य को बड़ी जिम्मेदारी से नवाज । और अभी हाल ही में महानगर अध्यक्ष आनन्द साहू को बनाकर बहिन कु. मायावती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने यह संदेश देने की कोशिश की कि आने वाला भविष्य बहुजन समाजपार्टी में युवाओं का होगा ।