• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राजू कमरया, राहुल अग्रवाल के अपहरण कांड में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार – नीरज साहू

राजू कमरया, राहुल अग्रवाल के अपहरण कांड में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार – नीरज साहू

झांसी / जनपद में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नृर्देश में , एसपी सिटी ने सख्ती दिखाई है और उसी परिणाम के तहत आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली । जिस तरह से अपराध और अपराधी निरन्तर महानगर में बढ़ते जा रहे है इसे देखते हुये इस तरह की कार्यवाही जरूरी है ।
झांसी बहुचर्तित व्यवसायिक राजू कमरया व राहुल अग्रवाल के अपहरण में शामिल पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हासिल हुई । कोतवाली थाना प्रभारी अजय पाल सिंह अपने दल बल के साथ नई बस्ती चौकी पर मौजूद थे तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर राजू कमरया के अपहरण में शामिल मिन्टू सिंह चौधरी के वारे में मामूल चला कि वह अभी-अभी ग्वालियर रोड क्रासिंग के पहले फ्रेन्डस कॉलोनी के सामने अभी खड़ा हुआ है और भागने की फिराक में है । सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी अजय पाल सिंह अपने दल बल के घेरावंदी कर मिन्टू चौधरी पुत्र चन्द्रपाल ंिसह निवासी ग्राम मानगढी थाना नौझील जिला मथुरा निवासी को गिरफ्तार किया और पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरादम किये पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत कर कार्यवाही की ।

Jhansidarshan.in