सपा के यह पूर्व विधायक 1001 बहनों से राखी बंधबाई, और कुछ ऐसा बोले…:रि=-आयुष साहू
झाँसी | आज ओरछा तिगैला स्तिथ रॉयल गार्डन में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था | हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने अपनी 1001 बहनों को आमंत्रित कर उनके साथ रक्षाबंधन पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमे दूर-दराज के क्षेत्रों से हिन्दू-मुस्लिम बहने अपने भाई दीपनारायण सिंह यादव को राखी बांधने पहुंची | सभी बहनों ने भाई दीपनारायण की कलाई पर राखी बाँधी | इस अवसर पर पूर्व विधायक दीपनारायण ने अपनी बहनों को उपहार तथा उनकी रक्षा का वचन देते हुए कहा की कभी भी किसी प्रकार की परेशानी हो तो घबराना नहीं बस एक बार अपने भाई को याद कर लेना लेना | राखी बंधवाते हुए कहा की मुझसे बढ़कर कोई भाग्यशाली नहीं है जिसके ऊपर 1001 बहनों का साया हो | उन्होंने कहा की हमे हराने वाले आज पछता रहे है क्योंकि वह जीतने वाले किसी की मदद के काबिल नहीं है | उन्होंने कहा की कभी भी अपनी कमजोरी को किसी को मत बताना क्योंकि कमजोरी में कोई साथ नहीं आता l और ऐसा कहकर कही न कही बर्तमान सरकार पर निशाना साधने से नहीं चुके l इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया | साथ ही साथ पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव के साथ उनके सहयोगी मौजूद रहे |