फाइट फॉर फिटनेस,अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिम का शुभारम्भ मो.इरशाद मंसूरी
झांसी l फाइट फॉर फिटनेस,अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिम का शुभारम्भ आज किया गया मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव, विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा आर पी निरंजन एवं जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने जिम का फीता काटकर संयुक्त रूप से किया । आज कल युवाओं कों अपनी आकर्षक सेहत बनाने का जुनून सर चढ़कर बाल रहा है । इसके लिये वो न जाने क्या-क्या जतन भी करते है । बावजूद इसके सही सुविधायें न मिलने के करण वे अपनी आकर्षक सेहत बनाने में नकाम हो जाते है । इसी को घ्यान में रख कर आज झंासी के स्टेशन रोड़ पर एक नये और सर्व सुविधाओं से लैस जिम की शुरूवात की गयी है । इस दौरान जिम के फिटनेस जितेंद्र प्रताप सिंह एवं संचालक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह जिम अत्याधुनिक उपकरणों के साथ स्पा एवं बाडी मसाज की सुविधाओं से लैस है । इस जिम में महिला और पुरूष दोनों ही आ सकते है। इसकी मैम्बरशिप कई आकर्षक रेटो पर उपल्ब्ध है । संचालक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आप एक बार जरूर देखे जिससे आपकों इस जिम में काफी फर्क महसूस होगा । फाइट फॉर फिटनेस, जिम के शुभारम्भ के बाद काफी संख्या में युवाओं ने जिम में मोजूद सुविधाओं को सराहा l