• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अभी-अभी सरेराह बाईक सवारों ने छात्राओं से चलती हुई रोड पर छीना मोबाईल-=neeraj sahu

अभी-अभी सरेराह बाईक सवारों ने छात्राओं से चलती हुई रोड पर छिना मोबाईल-=neeraj sahu

झांसी । शहर में बढ़ रही अपराधियों की गतिविधियां लगातार तेज होती जा रही है । अभी-अभी अशिक चौराह के आगे मोहिनी प्रजापति पुत्री बादाम प्रजापति निवासी गुदरी चौराहा अपनी सहेली के साथ अग्रवाल चाट वाले के पास से कोचिंग से पढ़कार अपने घर की ओर जा रही थी, की रास्ते में मोहिनी के मामा का फोन आया और वह बातचीत करने लगी इतने में पीछे से दो बाइक सवार युवक बड़ी तेजी से आये और झपटा मारकर मोहिनी के हाथ से मोबाईल छीनकर भाग गये । जिससे अचानक हुये इस घटना से वह घबरा गई और दौड़कर खण्डेराव गेट पहुंची जहां मौजूद सिपाही ने मोहिनी द्वारा बताये हुये बाइक सवारों के पीछा करने के लिये निकल गये । यह देखकर उक्त स्थान पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों का हजम्मा लग गया । मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी एवं खंडेराव गेट इंचार्ज पहुंचे और उन्होंने पीडि़त का बयान लिया l और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करने का अश्वासन दिया । सम्भाबित वाहन सांख्य UP93 -S -2510 पीडि़त द्वारा बताई गयी है l

Jhansidarshan.in

You missed