• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

इस एसएसपी ने नम आँखों से कहा- जब तक जिंदा हूं शहर की हर लड़की की करूंगा रक्षा

इस एसएसपी ने नम आँखों से कहा- जब तक जिंदा हूं शहर की हर लड़की की करूंगा रक्षा

 पटना । मेरी कोई बहन नहीं है, मुझे और मेरे दो भाइयों को रक्षा बंधन के दिन हमेशा कमी खलती थी । लेकिन आज इन बहनों ने मुझे राखी बांधकर इस कमी को पूरी कर दी । ये कहना है पटना के एसएसपी मनु महाराज का । रक्षा बंधन के दिन भी पटना के एसएसपी मनु महाराज ड्यूटी पर तैनात है। इस दिन बहन की कमी मनु महाराज को नहीं हो, इसे लेकर निजी संस्थान की दर्जनों लड़कियां उनके कार्यालय पहुंची । इसके बाद मनु महाराज को तिलक लगाकर कलाई में राखी बांधी। लड़कियों ने एक-एक करके मनु महाराज के मुंह भी मीठे कराए । कलाई पर राखी देखकर एसएसपी मनु महाराज थोड़े से भावुक हो गये । उन्होंने बहनों को रक्षा का वचन देते हुए कहा कि जबतक जिंदा रहूंगा शहर की तमाम लड़कियों की रक्षा करता रहूंगा । अगर इनकी रक्षा में मेरी जान भी चली जाए तो कोई गम नहीं होगा । इसके साथ ही भावुक हुए मनु महाराज ने कहा कि मेरी कोई बहन नहीं है। हम दो भाई हमेशा इस मौके पर उदास हो जाते थे । लेकिन आज इन बहनों ने वो उदासी दूर कर दी । लड़कियों ने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी राखी बांधी और आशीर्वाद लिया । एसएसपी मनु महाराज ने लड़कियों को तोहफे के रूप में पांच-पांच सौ रुपए दिए । 
Jhansidarshan.in

You missed