बसप के महानगर अध्यक्षने अपना जन्मदिन रक्षाबंधन के पर्व पर गरीबों के साथ मिलकर मनाया-=मो.इरशाद मंसूरी
झाँसी / आज बहुजन समाज पार्टी के निर्वाचित महानगर अध्यक्ष आनंद साहू ने अपना जन्मदिन रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बड़े ही सादगी पूर्वक गरीबों के साथ मिलकर मनाया l तालपुरा छेत्र में रह रहे मंडी चौराहे के पास झोपड़पट्टी निवासी उनके परिवार के साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाया एवं उन्हें और उनके बच्चों को मिठाईयां वितरित की और वहां की महिलाओं ने बच्चियों ने आनंद साहू को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी बांधी एवं आशीर्वाद दिया l वैसे तो अधिकतर जनपद के नेतागण अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं लेकिन सादगी और गरीबों के साथ जन्मदिन मनाना भी अपने आप में एक अच्छा कार्य है जो समाज में संदेश देता है वह भी हमारे साथी l