सीपरी थाना छेत्र के अंतर्गतो युवकों ने प्रौढ़ महिला को सम्मोहित करके एक लाख रूपए के जेवर लेकर फरार, cctv में आरोपी*
https://www.youtube.com/watch?v=5skYKP5-XTI
झाँसी | आज सीपरी थाना छेत्र के अंतर्गत टंडन रोड चौराहे पर प्रौढ़ महिला को सम्मोहित करके एक लाख रूपए के जेवर लेकर फरार हो गए l अभी कुछ ही दिनो से झाँसी में इस तरह की घटनाये घटित हो रही है l पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के पीएनबी बैंक के अंदर से दो युवकों ने एक महिला के साथ पांच हजार रुपए की घटना को अंजाम दिया था | अभी पुलिस उन युवकों का पता तो लगा नहीं पायी की आज सीपरी थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला फिर टप्पेबाजी का शिकार हो गयी | बताया गया की फौजी चौराहे आवास विकास कालोनी निवासी मोहिनी पति जयराम अपने नाती के साथ किसी काम से रामा बुक डिपो चौराहा के आगे आयी हुई थी l तभी दो युवक उसके पास आये और पहले एक मंदिर का पता पुछा प्रौढ़ महिला ने उसे मंदिर का पता बताया l थोड़ी देर बाद युवक महिला से बोले उसके ऊपर साढ़े साती शनि का साया होने की बात कहने लगा | इतना ही नहीं उन युवक ने उससे शनि का साया होने के कारण उसकी मृत्यु होने तक की बात कह डाली | जिससे वृद्ध महिला सहम गयी और सम्मोहित हो गयी और युवक के कहे अनुसार उसने अपनी सोने की चूड़ी तथा अंगूठी उतार कर अपने नाती को दे दी और कुछ दूरी पर आगे चली गयी | युवको ने अकेले खड़े नाती को भी ऐसा करने को कहा | जिस पर नाती ने अपनी दादी की चूड़ी तथा ऍंगूठी उस युवक को दे दी और वह भी पैदल चलने लगा | मौका पाते ही वह दोनों युवक महिला की चूड़ी तथा अंगूठी लेकर चम्पत होने लगे | यह सब देख कर महिला के नाती ने थोड़ी दूर तक पीछा किया लकिन दोनों युवक महिला की चूड़ी तथा अंगूठी लेकर चम्पत हो गए l इस पर महिला ने उन दोनों युवको को देखा तो वह दिखाई नहीं दिया | महिला ने अपने साथ हुई घटना की सूचना सीपरी थाना पुलिस को दी | सूचना पर सीपरी थाना प्रभारी गगन गोर मोके पर पहुँच गए | पुलिस ने घटना स्थल पर लगे cctv फुटेज की जानकारी में जुट गयी l पुलिस को cctv फुटेज में दोनों युवक महिला के साथ खड़े दिखाई दिए जिसमे एक युवक की पहचान कर ली गयी है l जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती हे l