माइकल जैक्सन की तरह डांस करके करते थे चैन स्नेचिंग,100 से अधिक बारदात-=ayush sahu
झांसी l के एसएसपी जे के शुक्ला झांसी में जनपद अपराधियों पर लगाम कसने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं और पुलिस ने गश्त के दौरान 100 से अधिक चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के 3 शातिर बदमाशों को पकड़ लिया है जो पहले डांस की कोचिंग चलाते थे l
ऐसा ही एक मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आया पुलिस ने बताया कि आए दिन महानगर में चेन स्नेचिंग की घटना हो रही थी और मिशन कम्पाउंड से एक महिला के गले से बदमाश चेन छीनकर भाग गये थे जिसकी शिकायत पुलिस में की गयी थी l जिसके चलते आज थाना सीपरी बाजार पुलिस के एसओ गगन गौड़, एसआई राजीव वैश्य, एसआई राजकुमार व कॉन्स्टेबल राजीव यादव हरेंद्र ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए आरोपियों के नाम रिंकू भदौरिया पुत्र रमेश सिंह, गुड्डा, विशाल बताए जा रहे है । जानकारी के अनुसार रिकू मुंबई में डांस क्लास चलाता है । पैसा कमाने के लिए नए नए तरीके खोजे जा रहे हैं और महंगे शौक होने के कारण ये तीनों चेन स्नेचिंग करते है और डांस करते हुए भाग जाते l पूछ ताछ में पुलिस को बताया की 100 से अधिक चेन स्नेचिंग कर चुके है l पुलिस ने लूटी गई सोने की चेन बरामद की गई है । फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है ।