बार और बेंच रेल की पटरी के समान है
झांसी। बार और बेंच रेल की पटरी के दो भाग है जो कभी मिल नहीं सकते और कभी अलग नहीं हो सकते। दोनों के मध्य वादकारी होता जिसके हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया जाता है। दोनों के बीच कटुता धैर्य की कमी के कारण आ रही है जिसको दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
उक्त विचार नवनिर्वाचित जिला अधिवक्ता संघ कार्यकारिणी गठन के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव ने झांसी क्लब में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा है कि जब उनसे अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी कार्यक्रम में समय लेने पहंुचे तो उन्होंने कहा कि उनको कोई न्यायिक अधिकारियों की समस्या है, तो उन्होंने कहा कि नहीं।
जब वह झांसी आए तो उन्होंने जिला जज उपेंद्र कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यहां अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों में कोई समस्या नहीं है। फिर उन्होंने डीएम और एसएसपी से मिलकर पूछा कि यहां कोई अधिवक्ताओं और अधिकारियों को समस्या नहीं है। जब उन्होंने सोचा कि उनका वह गैर चाहने के आ गए लेकिन यहां आने के बाद अधिवक्ताओं ने अपनी पीडा व्यक्त की और बताया कि उनको अवमानना की कार्रवाई में परेशान होना और न्यायिक के बीच कुछ कटुता है तो उन्होंने कहा है उनका आना ठीक रहा ताकि इसे दूर किया जा सके।
उन्होंने कहा है कि सभी में कुछ धैर्य की कमी आई है जिसके कारण यह स्थिति बन जाती है। इसको ध्यान देने की आवश्यकता है। बार और बंेच दो रेल की पटरी है,ै जिसे न तो मिलाया जा सकता और न ही दूर किया जा सकता है। अधिवक्ताओं की लडाई न्यायिक अधिकारी से नही होकर जो आपके बगल में खडा अपका विपक्षी अधिवक्ता उससे है। इसलिए कटुता का कोई सवाल नहीं होता।न्यायलय परिसर में गंदगी का महौद दूर करने में सभी लोगों से सहयोग करने को बात कही। पूर्व उपाध्यक्ष जानकी शरण पाण्डेय यूपी बार कांउसिल ने कहा है कि जिंदगी में ये हुनर अपनाना चाहिए कि अगर जंग अपनों से हो तो हार जाना चाहिए। बीके श्रीवास्तव पूर्व बार काउंसिल चेयरमेन ने कहा है कि हमारे संविधान में कर्तव्यों का उल्लेख नहीं किया गया जिसको बाद संशोधन करके जोडा गया है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश उपेद्र कुमार ने कहा है कि न्यायालय का कार्य सत्य की खोज करना होता है। न्यायालय के समक्ष दो पक्ष अपनी अपनी बात रखते है। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने कहा है कि कानून व्यवस्था का राज स्थापित कराने में हम सब लोग कार्य कर रहे है। एसएसपी जे.के शुक्ला ने अपनी उपस्थिति विशिष्ट अतिथि के रूप के रूप में रही। अध्यक्ष जिला बार संघ उदय राजपूत ने कहा है कि उनकी कार्यकारिणी पूर्ण रूप से अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण कराने में पूरी तरह रहेगी। महासचिव जिला बार संघ के.पी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा है उनके द्वारा अधिवक्ताओं की समस्याआंे को हर स्तर पर उठाया जाएगा। इस मौके पर हर गोविंद कुशवाहा, जय देव झाम्ब, अनुज श्रीवास्तव, प्रणय श्रीवास्तव, महेंद्र पाल वर्मा,राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, प्रिंस, याकूब अहमद मंसूरी आदि बडी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।