• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राजग प्रत्याशी एम वेंकैया नायडू देश के उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए……….

राजग प्रत्याशी एम वेंकैया नायडू देश के 13 वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं । वो भारत के १५  वें उपराष्ट्रपति कार्यकाल को संभालेंगे । इनसे पहले हामिद अंसारी लगातार दो बार उपराष्ट्रपति रहे थे । उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में वेंकैया ने दो तिहाई से अधिक वोट प्राप्त करते हुए विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को पराजित किया । वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले जबकि गोपाल कृष्ण गांधी को 244 वोट प्राप्त हुए, चुनाव अधिकारी शमशेर के शरीफ ने इसकी जानकारी दी । उपराष्ट्रपति के लिए हुए मतदान में 11 वोट अवैध पाए गए । दोनों सदनों के 785 सांसदों में से 14 सांसद वोट नहीं डाल पाए । नवनिवार्चित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चुनवा जीतने के बाद कहा, ‘किसान पृष्ठभूमि से आने के मद्देनजर मैंने इसकी कल्पना नहीं की थी कि मैं यहां पहुंच सकूंगा। भारतीय राजनीति में कृषि को उपयुक्त आवाज नहीं मिल पायी है । भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पद पर संघ से जुड़े व्यक्ति आसीन हैं । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संघ से काफी पुराना नाता है और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी छात्र जीवन में संघ से जुड़ गए थे ।  बता दें कि नायडू बतौर स्वंय सेवक दूसरे उपराष्ट्रपति हैं । उनसे पहले भैरोसिंह शेखावत 2002 से 2007 तक उपराष्ट्रपति के पद पर रहे थे । उपराष्ट्रपति नायडू छात्र जीवन के समय 70 के दशक में आरएसएस से जुड़े थे । इस दौरान उनकी पहचान बतौर आंदोलनकारी छात्र के रूप में हो गयी थी । वेंकैया ने 1972 में जय आंध्र आंदोलन में भाग लिया था। इसके बाद 1973 से 74 तक आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष भी रहे थे ।

neeraj

Jhansidarshan.in