रहस्य ! आश्चर्य ! चर्चा का विषय पूरे भारत के साथ झांसी में भी चोटी कटने की घटना हुई;
मो०इरशाद मंसूरी
झांसी । हमारा देश कितना बड़ा है और कही विभिन्न संस्कृतियों का मेलजोल है तो कहीं ना कहीं अफवाहों का बोलबाला भी है और अभी पूरे भारत में महिलाओं की चोटी कटना सभी जगह चर्चा का विषय बना हुआ है अब झांसी मैं भी इस तरह की घटना देखने को मिली है बताया गया है कि रात के अंधेरे में महिलाओं की चोटी काटकर दहशत फैलाने वाली चुड़ैल की इससे पहले महिलाओं की चोटी काटने की सनसनीखेज घटना कई और राज्यों में प्रकाश में आ चुकी है । कुछ लोग इसको किसी अदृश्य शक्ति का प्रकोप मांगते हैं तो कुछ लोग इस घटना को किसी शरारत व्यक्ति की करतूत बताते हैं । इन सब बातों के पीछे सबसे हैरानी वाली बात यह है कि आखिर पूरे देशभर में महिलाओं की चोटी काटकर घटना को अंजाम देने वाला कौन है । चोरी छुपे महिलाओं की चोटी काटने की सनसनीखेज घटना आज सभी की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है l लोगों में दहशत का माहौल है । झांसी के ग्राम बिजौली में रहने वाली फूलवती उम्र लगभग 60 वर्ष पत्नी स्वर्गीय भरोसी राजपूत आज सुबह करीब 8:00 बजे जब सोकर उठी तो उन्होंने देखा कि उनकी चोटी कटी हुई है और चोटी का कटा हुआ भाग उनके घर के दरवाजे के दहलीज पर पड़ा है । यह देखकर फूलवती घबरा गई और इस सनसनीखेज घटना की जानकारी उन्होंने ग्रामवासियों को दी । जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई । फूलवती इस घटना के बारे में बताती है कि उनके सपने में एक काली रंग की परछाई दिखाई दी । जिससे वह घबरा गई और आंखें खुली तो देखा कि उनकी चोटी कटी हुई थी । महिलाओं की चोटी काटने की सनसनीखेज घटनाओं के पीछे का सच क्या है । क्या पूरे देश में कोई शरारती तत्व इस घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है । चोटी काटने से दहशतगर्द को या छोटी काटने वाली चुड़ैल को क्या फायदा हो सकता है । आखिर चोटी काटने वाली चुड़ैल का मकसद क्या है। यह सवाल अब दिन-ब-दिन बड़ा रहस्य बनता जा रहा है । अब सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि इस तरह की घटनाएं कौन कर रहा है और उसे क्या लाभ होने वाला है यह सबसे बड़ा सवाल है फिलहाल इस तरह की घटनाओं से महिलाओं में दहशत का माहौल है और वहीं चर्चाओं का बाजार बना हुआ है l
?p=18762