• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आनंद साहू बने बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष:कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर:रि.-=मो०इरशाद मंसूरी

आनंद साहू बने बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष:कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर:रि.-=मो०इरशाद मंसूरी

झाँसी / बहुजन समाज पार्टी की मंडलीय समीक्षा बैठक में जिला झाँसी, जिला जालौन एवं ललितपुर जिले के बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी सहित बुंदेलखंड प्रभारी नौशाद अली के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई l
जोन इंचार्ज बुंदेलखंड के मुख्य प्रभारी लालाराम अहिरवार ने बताया बहुजन समाज पार्टी हमेशा से भाईचारा बनाने के कार्य को करती रही है और करती रहेगी l पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाया और उन्हीं के निर्देशन में आज मंडलीय बैठक में झांसी महानगर कमेटी में बदलाव करते हुए युवा पार्षद आनंद साहू को महानगर अध्यक्ष के पद पर उनकी स्वच्छ छवि, कर्मठ कार्यशैली को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी और आशा है कि वह अपने कर्तव्य परायण में कभी पीछे नहीं हटेंगे l फोन पर आनंद साहू ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के साथ, गरीबों के हक की लड़ाई, उनके कार्यकर्ता की लड़ाई, जमीनी स्तर पर हर संभव मदद चाहे दिन हो या रात की जाएगी l पार्टी ने जो सम्मान दिया है उसका पालन पूर्ण रुप से निष्ठा पूर्वक किया जाएगा l साथ ही साथ तबरेज मंसूरी को उपाध्यक्ष, राजू राजगढ़ को महासचिव, संजय श्रीवास महानगर सचिव, बनाया गया l
आनंद साहू को महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई l बहुजन समाज पार्टी की मंडलीय समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे डॉक्टर बृजेश यादव, रामबाबू पाल, जिला प्रभारी झांसी भूपेंद्र आर्य, जगदीश प्रजापति, मोहन रायकवार, राम कुमार श्रीवास, शैलेंद्र शिरोमणि, कैलाश कुशवाहा ,पार्षद रविकांत मौर्या, फौजी भाई, कल्लू पहलवान, पवन चौधरी, राहुल अंबेडकर, ललितपुर प्रभारी संतोष कुशवाहा, हिरालाल चौधरी, चंदन बाल्मीकि, अजय दुरखरू, नरेश साहू, प्रमोद पाल, विजयपाल, भानु प्रताप, बृजेश प्रजापति, जीतेंद्र करोसिया, बैठक में उपस्थित रहे एवं बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l अंत में जिलाध्यक्ष झांसी जयपाल अहिरवार ने आभार प्रकट किया l

neeraj

Jhansidarshan.in