! बड़े नेता गायब सपा के ! भाईचारे एवं सद्भाव के प्रतीक थे छोटे लोहिया:पुष्पांजलि कर याद किया – शकील खान:मो.इरशाद मंसूरी
झाँसी / महारानी लक्ष्मी बाई पार्क में मनाई जनेश्वर मिश्र की 84वीं जयंती, पुष्पांजलि कर याद किया । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में प्रखर समाजवादी चिंAतक छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. जनेश्वर मिश्र की 84वीं जयंती “सद्भाव दिवस” के रूप में मनाई गई । महारानी लक्ष्मी बाई पार्क में एकत्रित हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं ने जनेश्वर मिश्र की जयंती पूर्व प्रवक्ता शकील खान के नेतृत्व में मनाई । इस अवसर पर युवा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने छोटे लोहिया के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद करते हुए विचार व्यक्त किए । इस दौरान कहा गया कि छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र बड़े ही सरल व्यक्तित्व के धनी थे एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया के सच्चे अनुयायियों में एक थे। उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र देश में भाईचारा व सद्भाव की प्रतिमूर्ति थे। उनका मानना था कि देश में रहने वाले हिंदू-मुस्लिम सिख-इसाई व अन्य सभी धर्मों के सभी लोग एक भारत मां की संतान हैं और हमें देश के प्रति एक रहना चाहिए ।
उन्होंने कहा था कि हमारा देश तभी मजबूत रह सकता है जब हमारा भाईचारा और एकता मजबूत रहेगी । वक्ताओं ने कहा कि छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती इसी तरह सद्भाव दिवस के रूप में मनाते रहेंगे इस अवसर पर लोहिया वाहिनी के संग्राम सिंह बमेरे, युवजन सभा अध्यक्ष हनीफ मंसूरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मान सिंह यादव, वरिष्ठ युवा नेता बंटी खटीक, समाजवादी नेता नीलू बुंदेला, फारुख शेख, गफ्फार कुरेशी, अशरफ इकबाल, आकाश दुबे, छात्र सभा के अध्यक्ष राहुल मिश्रा, आशीष यादव, प्रशांत बरगढ़, सनी यादव, संतोष चक्रवर्ती, हरिओम शर्मा, ज्ञान सिंह कुशवाहा, राहत आब्दी, राकेश राजपूत आदि उपस्थित रहे । गोष्ठी का संचालन युवजन सभा के अध्यक्ष हनीफ मंसूरी ने किया व सभी के प्रति आभार छात्र सभा अध्यक्ष राहुल मिश्रा ने व्यक्त किया ।
NEERAJ