• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी ! प्राइवेट स्कूल ”शिक्षा के अधिकारों” का घोट रहे है गला: डाॅ सुनील तिवारी,ज्ञापन: नीरज साहू

झाँसी प्राइवेट स्कूल ”शिक्षा के अधिकारों” का घोट रहे है गला:ज्ञापन: नीरज साहू

 झांसी / शिक्षा आज के युग में सभी को मिलना चाहिए इसके लिए भारत सरकार निरंतर प्रयास कर रही है और इसी क्रम में आज के अभिभावक भी सक्रिय नजर आ रहे हैं l लेकिन प्राइवेट स्कूलों की मनमानी आज भी शिक्षा की नीति पर कहीं न कहीं कमजोर नजर आती है लेकिन जब जब जरूरतमंदों की आवाज को दबाया जाता है तब तब कहीं ना कहीं उनका आक्रोश नजर आता है l और झांसी के जनप्रतिनिधि भी उनकी आवाज को बुलंद करने में लगे हुए हैं और आज इसी क्रम में आज ” शिक्षा बाल अधिकार कानून ” के क्रियान्वयन हेतु पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डाॅ सुनील तिवारी के नेतृत्व मे विभिन्न स्ववित्त पोषित, प्राइवेट शिक्षण संस्थाओ के सैकड़ो अभिभावको ने उपजिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी से झांसी और सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र मे प्राइवेट शिक्षा संस्थानो के द्वारा की जाने वाली घालमेल पर ध्यान आकृष्ट कराया । डाॅ सुनील तिवारी ने बताया कि ‘ शिक्षा बाल अधिनियम’ के तहत 25 फीसदी प्रवेश एक लाख आय से नीचे वाले अभिभावको के प्रवेश निःशुल्क होते है । साथ ही साथ प्रवेश मे स्कूल के निकट के निकट के छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाता है । दोनो अधिकारियो ने गुरूवार तक का समय दिया है, कि प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित स्कूलो पर कार्यवाही की जायेगी । शुक्रवार को अभिभावक पुन : दोनो अधिकारियो से भेंट कर, कार्यवाही की जानकारी लेंगे । अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो डाॅ सुनील तिवारी के नेतृत्व मे क्रमशः प्राइवेट विद्यालयो मे धरना-प्रदर्शन किया जायेगा । इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा, सुनील अग्रवाल, हैदर अली, अंकुर मिश्रा, विष्णु साहू, सागर सहित सैकड़ो अभिभावक मौजूद रहे ।

 

Jhansidarshan.in