• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

” झांसी व्यापारी अपहरण ” मौजूदा सरकार लगान लगाने में नंबर वन, व्यापारियों को कोई सुरक्षा नहींः कामगार व्यापार मंडल : रिजवाना गौरी:मो.इरशाद मंसूरी

” झांसी व्यापारी अपहरण ” मौजूदा सरकार लगान लगाने में नंबर वन, व्यापारियों को कोई सुरक्षा नहींः कामगार व्यापार मंडल : रिजवाना गौरी:

मो.इरशाद मंसूरी

झांसी । आज जिलाधिकारी के प्रांगण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर व्यापारियों की पीड़ा को बताया l 5 दिन पूर्व शहर के व्यापारी राजू कमरिया उनके साथी राहुल अग्रवाल का अपहरण किया गया, पुलिस की कोशिश के बावजूद अभी तक व्यापारियों का कोई भी सुराग हासिल नहीं कर पाना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज है और अब झाँसी के व्यापार मंडल भी ज्ञापन धरना प्रदर्शन की तैयारी में लगे हुए हैं इसी क्रम में बुंदेलखंड कामगार व्यापार मंडल उप्र ने जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा । जिसमें उन्होंने झांसी के सर्राफा कारोबारी राजू कमरया एवं राहुल अग्रवाल का पता लगाकर सही सलामत बरामदगी कराने की मांग की ।
प्रदेश अध्यक्ष रिजवाना गौरी (महिला मोर्चा) ने कहा कि सर्वाधिक टैक्स व्यापारी भरते है, उसके बाद भी व्याारियों की सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं । जिससे समस्त व्यापार मंडल मंे डर का माहौल बना हुआ है । वहीं, सूफिया खान प्रदेश कोषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने कहा कि अगर जल्द से जल्द राजू कमरया का पता नहीं लगाया तो संगठन इलाईट चौराहे पर बैठकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा । वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री से व्यापारियों को अलग से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की । इस दौरान रिचा श्रीवास्तव, पूजा, कमला, ललिता शर्मा, हिना, नगीना, शबीना, नाजमा आदि उपस्थित रहे । राजू कमरिया और उनके साथी राहुल अग्रवाल उर्फ छोले की बरामदगी को लेकर अब सामाजिक, राजनीतिक संगठन सड़क पर उतरने से परहेज नहीं कर रहे हैं पुलिस को जल्द से जल्द खुलासा करना ही पड़ेगा वैसे झांसी पुलिस भी अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं l

Jhansidarshan.in