• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पुलिस को 2008 से थी तलाश, मुंबई एयरपोर्ट पर लश्कर का आतंकी अरेस्ट…….

पुलिस को 2008 से थी तलाश, मुंबई एयरपोर्ट पर लश्कर का आतंकी अरेस्ट

मुंबई । पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध आतंकवादी को मुंबई एयरपोर्ट से अरेस्ट किया है । आतंकी की गिरफ्तारी सोमवार को यूपी एटीएस और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुई । सलीम खान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बंदीपुर गांव का रहने वाला है । एटीएस आईजी असीम अरुण ने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद यूपी पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ।
पुलिस ने सलीम को खोजने के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया था, जिसके आधार पर उसे मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया और इसके बाद गिरफ्तार किया गया । फिलहाल, संदिग्ध आतंकवादी से पूछताछ जारी है । आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले ही जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक मॉड्यूल के भंडाफोड़ और घाटी से उसके एक सक्रिय हिन्दू आतंकवादी को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया था ।
पूछताछ में आफताब ने बताया था कि सलीम उसे विदेश से निर्देश देता था और पैसे भी भेजता था । 2008 में रामपुर सीआरपीएफ कैंप में हमले में गिरफ्तार दो आतंकियों कौसर और शरीफ ने भी बताया था कि सलीम ने उनके साथ 2007 में मुजफ्फराबाद आंतकी कैंप में ट्रेनिंग ली थी। यूपी पुलिस सलीम को 2008 से तलाश रही थी । कुछ दिनों पहले फैजाबाद से गिरफ्तार आईएसआई के एजेंट आफताब से पूछताछ में सलीम के बारे में पता चला था l

Jhansidarshan.in