एक देश है, एक शिक्षा और एक शुल्क का प्रावधान क्यो नहीं, हस्ताक्षर अभियान:मो.इरशाद मंसूरी
झाँसी / शिक्षा सभी को समान रुप से, एक रुप में मिले इसके लिए झांसी की संस्थाएं प्रयासरत हैं l इसी क्रम में आज बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज के समीप हनुमान मंदिर पर एक हस्ताक्षर अभियान के द्वारा देश के प्रधानमंत्री को संदेश भेजा गया l मित्र द ग्रीन क्रिटिकल फाउंडेशन द्वारा एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे झांसी जिले के 1500 से 2000 लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर के एक संदेश देने की कोशिश की है l प्राथना पत्र में बताया गया है कि जब एक देश है तो एक शिक्षा और एक शुल्क का प्रावधान तत्काल रुप से लागू होना चाहिए कार्यक्रम का आयोजन झाँसी आईटीआई डिप्लोमा तथा बीटेक के छात्रों ने संयुक्त रुप से किया l आयोजन के दौरान प्रतीत, अर्पित, अयान, आकांक्षा, कामिनी, राहुल, रक्षा आदि उपस्थित रहे l