• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

योगी सरकार ने स्वास्थ्य के नाम पर करोड़ों बहाए, फिर भी हालत जस के तस, नही सुधर रहे चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मचारी : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के हितार्थ कई प्रकार की योजनाएँ चलाई जा रही हैं, सूूूूबे के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा करोड़ों रुपये स्वास्थ्य के नाम पर बहाये जा रहे हैं, जिससे उत्तर प्रदेश की गरीब जनता को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें व सरकार द्वारा चलाई जाने बाली योजनाएं जनता तक पहुंच सकेें, लेकिन स्वास्थ विभाग के कुछ कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश की गरीब जनता तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने की कोशिश की जाती हैं, एंव आयेदिन प्रदेश स्तर से लेकर तहसील स्तर तक की बैठक की जाती हैं, लेकिन बैठकों का असर सिर्फ कागजों में ही नजर आता है, जबकि सूबे के वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य के नाम पर करोड़ों रूपए बहाए जाते है, लेकिन स्वास्थ विभागों की हालत आज भी जस की तस नजर आ रही हैं, कुछ ऐसा ही मामला है झाँसी जनपद के मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिसका जीता जागता उदाहरण है बीतेदिन शनिवार  को शाम करीब 04:00 बजें थाना शाहजहाँपुर क्षेत्र में स्थित है ग्राम पसैया जहां का लगभग एक 60 बर्षीय वृद्ध इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ में भर्ती कराया गया, इलाज के लिए लेटे वृद्ध को लोगों में उस समय चर्चा का बिषय बन गया, जब चिकित्सकों ने वृद्ध को बोतल लगाकर नाली के पास खुले मैदान में स्ट्रेचर पर लेटा दिया, अब देखना होगा कि झाँसी  जिले के मुख्यचिकित्सा अधिकारी इन बिगड़े हुए चिकित्सकों तथा कर्मचारियों को कब स्वास्थ्य विभाग के नियम समझायेंगे या फिर स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ कागजों में ही करोड़ों वहाएॅ जाएँगे,
 
रिपोर्ट 
धीरेन्द्र रायकवार
मोंठ
Jhansidarshan.in

You missed