• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सुर्खियों में चर्चित कारोबारी का चैम्बर:रिपोर्ट-=आयुष साहू

 

झांसी। बीती 12 जुलाई की देर रात झांसी महानगर के मुख्य मार्ग के आसपास हुए शहर के बहुचर्चित व्यापारी राजू कमरया तथा उनके साथी राहुल अग्रवाल उर्फ राहुल छोले के अपहरण ने महानगर सहित प्रदेश में हड़कम्प मचा दिया है । इस अपहरण कांड ने सभी को सकते में डाल दिया है । राजू कमरया के अपहरण को लेकर नगर में जगह जगह के प्रकार की चर्चाएं व्याप्त हैं । तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है । पुलिस व्यापारियों की बरामदगी के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है । झांसी पुलिस ने आसपास के राज्यों की पुलिस से सम्पर्क साध लिया । घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद एडीजी कानपुर जोन अभिनाश चन्द्र ने भी झांसी आकर घटनास्थल तथा राजू के चेम्बर का निरीक्षण किया ।

आखिर क्या बोलता है व्यापारी का चैम्बर

शहर के चर्चित व्यापारी राजू कमरया की मिशन गेट स्थित सूद कॉलोनी में प्रॉपर्टी है, जिसे न तो गोदाम का नाम दे सकते है न ही घर का सिर्फ एक बाड़ा है जिसमें सिर्फ एक कांच से जड़ा चैम्बर बना हुआ है । क्षेत्रवासियों तथा परिजनों के अनुसार राजू रात में अपना ज्यादातर समय अपने चेम्बर में ही व्यतीत करते थे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी बताया कि घटना वाले दिन राजू अपने मित्र राहुल के साथ उक्त चैम्बर से ही निकले थे और कुछ ही दूरी पर उनका अपहरण हो गया । जिसे अग्रवाल स्टील पर चौकीदार के पद पर कार्यरत डालचंद्र रायकवार तथा गार्ड के पद पर कार्यरत रामजी ने अपनी आंखों से स्वयं देखा । वह अपहरण कांड घटना के चश्मदीद गवाह हैं । क्षेत्रवासियों के अनुसार राजू कमरया के चैम्बर में आए दिन कई व्यापारियों का देर रात तक आना जाना लगा रहता था । और गली में गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहता था | ओर देर रात तक चैम्बर में महफिलें सजी रहती थी। क्षेत्रवासियों के अनुसार चेम्बर में महिलाओं का भी आना जाना लगा रहता था । क्षेत्रवासियों के अनुसार घटना वाले दिन भी चेम्बर के आसपास महिलाओं को देखा गया था । जब पुलिस से उक्त चैम्बर के विषय मे जानकारी ली गयी तो पुलिस कतराती नजर आयी ।

कई व्यापार के है संचालक

चर्चित व्यापारी राजू कमरया व्यापार के अधिकांश क्षेत्र में अपनी धाक जमाये हुए हैं। वह शहर के जानेमाने कारोबारियों में से गिने जाते हैं । जिनमे से जेवर कोठी, होटल बुंदेलखंड प्राइड, कल्चर साड़ी, पीसी ज्वैर्ल्स, कमरया इलैक्टोनिक्स एंड फनीचर्स उनके नामी प्रतिष्ठान हैं । इसके अलावा प्रोपर्टी के कारोबार में भी ये अपनी पकड़ बनाये हुए है । शहर के चर्चित व्यापारी होने के नाते इनके अपहरण की घटना अलग-अलग तारों से जोड़ी जा रही है । चाहे वो व्यापार हो या कोई आपसी झगड़ा । फिलहाल पुलिस चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर रखते हुए जांच पड़ताल कर व्यापारियों का पता लगाने में लगी हुई है ।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed