जब झाँसी के ‘राज’ को गले लगाकर रो पड़े ‘संजय दत्त’
झांसी : शहर के खाती बाबा निवासी ‘राज शांडिल्य’ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, अपनी लेखनी के जरिये वह छोटे पर्दे से लेकर बडे पर्दे पर धूम मचा रहे हैं !
कॉमेडी सर्कस से अपने करियर की शुरूआत करने वाले राज अब तक कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल, फरहा की दावत, अाईफा अवॉर्ड, द ग्रेट इंडियन फैमिली ड्रामा जैसे कई शो के लिये स्क्रिप्ट लिख चुके हैं !
पिछले कई वर्षों से वह बड़े पर्दे पर भी अपनी लेखनी का जलवा बिखेर रहे हैं! अब तक वह वेलकम बेक व फ्रीकी अली की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं! अब उनकी तीसरी फिल्म भूमि भी इसी सितम्बर में रिलीज होने को तैयार है! यह पिता-पुत्री पर आधारित एक भावुक कर देने वाली फिल्म है, इसमें संजय दत्त एक पिता का रोल अदा कर रहे हैं तो वही अदिति राव हैदरी उनकी बेटी बनी है!
इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुये राज ने बताया कि जब उन्होंने संजय दत्त को यह कहानी सुनाई थी तो वह भावुक होकर राज को गले से लगाकर रो पड़े थे! यह कहानी उनके दिल को छू गई थी ! यह ‘भूमि’ फिल्म 22 सितम्बर को रिलीज होगी !
by Shivam Yadav