प्रमुख सचिवों के आदेशों के बावजूद भी नगर निगम के अधिकारियों ने चलाया होर्डिंग तोड़ अभियान
झांसी । नगर निगम झाँसी में होर्डिंग के नए ठेके को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा । पिछले 1 साल पहले हुए झांसी में मिडास कंपनी का अवैध रूप से ठेका किसी के रास नहीं आ रहा । हैरानी की बात तो यह है कि इस मामले में नगर आयुक्त से लेकर अपर नगर आयुक्त तक की भूमिका संदिग्ध रही है । सूत्रों की माने तो मिडास कंपनी को दिए गए ठेके में भारी अनियमितताएं हैं । बावजूद इसके नगर निगम के अधिकारी मिडास कंपनी को कब्जा दिलाने के लिए जी तोड़ कोशिश करने में लगे हैं । इस पूरे मामले में नगर निगम के प्रभारी अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह की भूमिका काफी संदिग्ध मानी जा रही है । बताया जाता है कि प्रभारी अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह के कार्यकाल में कई अनियमितताओं के चलते नगर आयुक्त झाँसी ने उनसे अपर नगर आयुक्त के सभी प्रभार छीन कर अपने पास सुरक्षित कर लिए हैं । जिसके चलते झाँसी की विज्ञापन एजेंसियां योगी दरबार जा पहुंची । जहां इस मामले में प्रमुख सचिव ने दखल देते हुए पूरे मामले की जांच आख्या तलब कर ली । एजेंसियों ने बताया कि इस मामले में प्रमुख संस्कृत में फोन पर झाँसी कमिश्नर को उक्त मामले को जल्दी सुलझाने के लिए आदेश भी दिए । इसके बावजूद भी आज नगर निगम के आम लेने हैं मिडास कंपनी को ठेका दिलाने के लिए प्रमुख सचिव के आदेश के बावजूद तोड़ना शुरु कर दिया । होर्डिंग टूटने की सूचना मिलते ही झाँसी के सभी एडवरटाइजिंग मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे । विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिडास कंपनी ने झाँसी के एक नामी अखबार के पत्रकार के लड़के को अपने यहां नौकरी देकर गलत खबरों को छपवना शुरू कर दिया ।